काम की बातें!
(1) क्रोध का बचाव करना ही क्रोध की खुराक है ।
(2)जो सीक्रेट रखता है, वह भटकने वाला है ।
(3)मतार्थी कभी भी आत्मार्थी नहीं होते ।
(4) अज्ञानता को स्वोकार करे, वही सच्चा ज्ञानमार्ग है ।
(5) जैसे-जैसे खुद की गल्तियाँ दिखती जायेंगी, वैसे-वैसे संसार विस्मृत होता जाएगा और समाधि रहेगी ।
-दादा भगवान