चन्दा मामा की नानी
आसमान पर उड़ने वाले,
हम हैं नन्हे-मुन्हे तारे ।
छोटी सी इक बात बताऊँ,
चंदा मामा के घर जाऊँ,
चंदा मामा की नानी से,
हलवा-पूरी-लड्डू खाऊँ ।
पर बोले है अच्छी नानी,
करना नहीं कभी शैतानी,
जो बन जाओ अच्छे बच्चे,
सुनोगे मुझसे रोज़ कहानी ।
पढ़-लिख कर राजा बन जाओ,
मम्मी-डैडी के गुण गाओ,
अच्छी-अच्छी चीजें लेने,
फिर तुम रोज मेरे घर आओ।